फीस बढ़ाने पर बिफरी क्रांति सेना, किया प्रदर्शन
छात्रों के आंदोलन को बताया सही, शिक्षा मंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत महाविद्यालयों में परीक्षा फीस बढ़ाये जाने के खिलाफ चल रहे विद्यार्थियों के आंदोलन के बीच ही क्रांति सेना ने भी इस मामले में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन कर बढ़ी हुई फीस वापस करने की मांग की है।
मंगलवार को क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया और उनकी मांग को जायज बताते हुए फीस बढ़ाये जाने पर रोष व्यक्त कर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनको शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें लगातार फीस बढ़ाये जाने को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा गया है कि इससे बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। आरोप लगाया कि मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी द्वारा करीब चार गुना फीस बढ़ाई गई है। इसे तत्काल वापस लिया जाये, फीस जमा न होने पर यदि किसी विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित किया जाता है तो ऐसे विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की जाये, निजी स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में पाठयक्रम लागू किया जाये, ग्रामीण स्तर पर खेल के मैदान और स्टेडियम का निर्माण, परीक्षा निरस्त होने की दशा में ली गई फीस वापस करने की भी मांग की गयी है। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा. योगेन्द्र शर्मा, शरद कपूर, चै. शक्ति सिंह, आलोक अग्रवाल, अमित गुप्ता, देवेन्द्र चैहान और जितेन्द्र गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।