यूपी में नही चलेगा मास्क चेकिंग अभियान
पुलिस ने कहा है कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
लखनऊ। यूपी पुलिस द्वारा तीस तीन तक मास्क चेकिंग अभियान चलाने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को पुलिस ने बे बुनियाद बताया है।
कल से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान के इस तरह का मैसेज तेजी से वायरल रहा। इस मैसेेज में पुलिस का लोगो भी लगा होने के कारण लोग इसे सच मानने लगे। यह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप से होता हुआ कई जगहों पर वायरल हो गया। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर इस मैसेज को फर्जी बताते हुए कहा है कि इस तरह का कोई अभियान नहीं चलाने जा रही है। मैसेज मंे सभी थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाने की बात कहते हुए कहा गया है कि सभी शहर और ग्रामवासी मास्क का प्रयोग करें और चालान की कार्रवाई से बचें और साथ ही 10 घंटे की अस्थायी कारावास (जेल) सजा से भी बचें। इतना ही नहीं, वायरल पोस्टर में निवेदक के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था। जिस वजह से लोग इस बात पर यकीन करते हुए इस पोस्टर को सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में शेयर करते रहे। पुलिस ने कहा है कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। ऐसा कोई अभियान चलाया जा रहा है और न ही ऐसी किसी सूचना को प्रसारित की गई है। साथ ही उन्होंने ऐसी भ्रम फैलाने वाली खबरों को नजरअंदाज करने की बात कही है।