undefined

पालिका के 21.9 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर खुद निगरानी कर रही मीनाक्षी स्वरूप

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कांवड़ शिविरों में की शिवभक्तों की सेवा, मरहम-पट्टी कर पूछा कुशलक्षेम

पालिका के 21.9 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर खुद निगरानी कर रही मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सेवा भाव का परिचय देते हुए शिविरों में पहुंचकर हारे-थके कांवड़ियों की सेवा की। उन्होंने स्वयं शिविरों में पहुंचकर न सिर्फ कांवड़ियों की मरहम-पट्टी की, बल्कि उनकी हर संभव सहायता करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना।


पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कांवड़ शिविर में पहुंचकर जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं भारी कांवड़ उठाकर आ रहे शिव भक्तों के कंधों पर स्वयं अपने हाथों से बैंडेज लगाई और आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि ये शिवभक्त हमारे अतिथि हैं और उनकी सेवा करना हमारा धर्म है।


शिविरों में उन्होंने कांवड़ियों को शीतल पेय और खाद्य सामग्री वितरित की, साथ ही सफाई व्यवस्था व पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेकर तत्काल निर्देश भी जारी किए। नगरपालिका अध्यक्ष ने शिविरों में भोजन वितरण की व्यवस्था का जायजा लिया और अपने हाथों से शिवभक्तों को भोजन भी परोसा। उन्होंने सभासदों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग पर निकलकर शिविरों, विश्राम स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।


श्रीमती स्वरूप ने पूरे कांवड़ मार्ग पर सफाई कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी सुनिश्चित कराई है और स्वयं सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं। नगर क्षेत्र में स्वच्छता, जलापूर्ति, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सहित हर पहलू पर उनकी नजर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कांवड़ शिविरों में सेवा और सुविधा में कोई कमी न रह जाए, इसके लिए वे स्वयं लगातार शिविरों में पहुंचकर निरीक्षण कर रही हैं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दे रही हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुजफ्फरनगर आने वाले हर शिवभक्त को पूर्ण सुविधा, सुरक्षा और सम्मान मिलेगा। नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने भी नगरपालिका अध्यक्ष की इस सेवाभावना और सक्रियता की सराहना की है।

Next Story