मुल्लापुर में सीएम योगी की सौगात लाये मंत्री सुरेश राणा
उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र थानाभवन में लोगों के हितों को देखते हुए विकास की बड़ी सौगात दी है।
शामली। उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र थानाभवन में लोगों के हितों को देखते हुए विकास की बड़ी सौगात दी है। मंत्री सुरेश राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में लोगों को बरात घर का तोहफा दिया है।
बरात घर के शिलान्यास समारोह में उन्होंने कहा कि देश के देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व गुरू बन रहा है। कोरोना जैसे संकट में देश ने विश्व में अपनी काबलियत को साबित किया है। आज देश कोरोना वैक्सीन के लिए भारत की ओर देख रहे हैं। यह पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उनकी ही प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज आत्मनिर्भर बना है।
देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के निर्देश पर आज थानाभवन विधानसभा के ग्राम मुल्लापुर मे एम0एस0डी0पी0 योजना के अंतर्गत 2.34 करोड़ की लागत से बनने वाले सदभाव मण्डप का शिलान्यास किया।@BJP4India@BJP4UP pic.twitter.com/PF9DOCt7w9
— Suresh Rana (@SureshRanaBJP) March 12, 2021
कोरोना काल के संकट में यूपी में सरकार ने बड़ी उपलब्धियों के साथ काम करके दिखाया है। आज हम एक नये उत्तर प्रदेश का निर्माण करने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विश्वास की नीति पर काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याण की नीति के तहत ही मैं आज यहां लोगों को बारात घर की सौगात लेकर आया।
मंत्री सुरेश राणा ने इस अवसर पर आज थानाभवन विधानसभा के ग्राम मुल्लापुर में मल्टी सेक्टोरल डवलपमेंट प्लान योजना के अंतर्गत 2.34 करोड़ की लागत से बनने वाले सदभाव मण्डप का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व मातृ शक्ति मौजूद रही। लोगों ने समारोह में मंत्री सुरेश राणा का स्वागत किया।