undefined

MUZAFFARNAGAR-नई नवेली दुल्हन का कचहरी से दिनदहाड़े अपहरण

परिजनों की मर्जी के बिना किया था प्रेमी संग विवाह, सास के साथ आये जीजा ने कर लिया साली का अपहरण, मुकदमा दर्ज

MUZAFFARNAGAR-नई नवेली दुल्हन का कचहरी से दिनदहाड़े अपहरण
X

मुजफ्फरनगर। एक नई नवेली दुल्हन का कचहरी परिसर में ही दिनदहाड़े उसके पति के सामने अपहरण कर लिया गया। युवती ने एक दिन पहले ही अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर विवाह रचाया था और अपने इसी प्रेम विवाह पर कानूनी मुहर लगवाने के लिए वो पति के साथ कचहरी में आई थी, जहां पर उसके जीजा ने अपनी सास और दूसरे रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति के सामने ही उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले जाने के बाद बंधक बना लिया। पति की पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी से शिकायत की और फिर पुलिस हरकत में आई तथा मुकदमा दर्ज कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई।

नई मंडी थाना क्षेत्र के शिवनगर कूकड़ा निवासी विक्की कुमार पुत्र ब्रह्मपाल ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा बताई। विक्की ने पुलिस कप्तान से की गई शिकायत में बताया कि गाजियाबाद जनपद के भैंसाना के वार्ड संख्या 3 में रहने वाली मनीषा पुत्री ब्रजपाल के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीषा के परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे। जबकि मनीषा और वो दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं और दोनों बालिग हैं। मनीषा ने अपनी मर्जी से उसके साथ साथी करने की रजामंदी जताई तो 30 मई को आर्य समाज वैदिक विवाह संस्कार ट्रस्ट के मुख्यालय अकबरपुर ब्रह्मपुर गाजियाबाद में उन दोनों ने वैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह कर लिया। इससे मनीषा के परिजन नाराज हो गये।

विक्की ने बताया कि वो अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ 31 मई को मुजफ्फरनगर कचहरी विवाह पंजीकरण के लिए आया था। इसी बीच मनीषा का जीजा सोनू और उसकी माता राजेश्वरी कुछ रिश्तेदारों के साथ कचहरी आ गये। आते ही विक्की और मनीषा को दबोच लिया गया। आरोप है कि गाली गालौच करते हुए मारपीट भी की गई। धमकी देते हुए आरोपियों ने उसकी पत्नी मनीषा को जबरदस्ती ई रिक्शा में डालकर ले गये और मनीषा व विक्की को हत्या की धमकी दी गई। विक्की ने मनीषा की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए एसएसपी से मामले में कार्यवाही करते हुए उसकी पत्नी को बरामद कराने की मांग की है। विक्की ने बताया कि मनीषा को उसके जीजा ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाने में पुलिस ने मनीषा के अपहरण, बंधक बनाने और मारपीट व धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story