अग्नि संचेतना गोष्ठी में फायर अफसरों के समक्ष उद्यमियों ने रखी अपनी पीड़ा
मुजफ्फरनगर। फायर सर्विस विभाग के द्वारा बुधवार को जिले के उद्यमियों के साथ आयोजित संगोष्ठी में जहां औद्योगिक इकाइयों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंधों पर जोर दिया गया, वहीं उद्यमियों ने विभागीय स्तर पर बनी समस्याओं का समाधान नहीं होने की अपनी पीड़ा भी अफसरों के समक्ष रखी।
बुधवार को मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेडरेशन आॅफ मुजफ्फरनगर काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में अग्नि संचेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में फायर सर्विस के अफसरों ने उद्यमियों केा बताया कि वो भवनों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध किस प्रकार से करें। इसके साथ ही अन्य मुद्दों, नियमों और व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई उद्योगपतियों ने फायर अधिकारियो के सामने अपने सुझाव और समस्या को भी रखा। गोष्ठी में फायर सर्विस विभाग के उपनिदेशक मेरठ एवं सहारनपुर परिक्षेत्र अमन शर्मा, मुजफ्फरनगर के मुख्य अग्नि समन अधिकारी प्रमोद शर्मा, एफएसओ रामकिशोर यादव, फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल, आईआईए के अध्यक्ष पवन गोयल, फेडरेशन सचिव अभिनव स्वरूप, उद्योगपति पंकज अग्रवाल सहित सैकड़ांे उद्योगपति मौजूद रहे।