undefined

मतगणना में लगे आब्जर्वर को हार्ट अटैक, आईसीयू में भर्ती

उन्हें आईसीयू में रखा गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल स्टाफ को किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतने का आदेश दिया।

मतगणना में लगे आब्जर्वर को हार्ट अटैक, आईसीयू में भर्ती
X

वाराणसी। एमएलसी चुनाव की मतगणना में लगाए गए आॅब्जर्वर अजय कुमार की तबीयत शुक्रवार सुबह अचानक बिगड़ने के बाद वे अचेत हो गए। आनन-फानन में उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सूत्रों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ी तो कर्मचारियों ने उन्हें शुभम अस्पताल में एडमिट कराया है। वहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी अस्पताल पहुंचे और मेडिकल स्टाफ को किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतने का आदेश दिया।

इससे पूर्व वाराणसी में एमएलसी चुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद हंगामा और नारेबाजी का दौर चला। कुछ मतपेटियों का सील खुली होने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा और धरना प्रदर्शन भी किया। किसी तरह समझाबुझाकर सभी को शांत किया गया। खुली पेटियों को अलग रखकर गिनती शुरू कराई गई। शिक्षक निर्वाचन में भी ओम प्रकाश शर्मा गुट के प्रमोद कुमार मिश्रा ने वोटों पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके कारण भी कुछ देर गिनती रुकी रही और सपा के लाल बिहारी की जीत की घोषणा नहीं हो सकी।

वाराणसी में शिक्षक एमएलसी चुनाव में सपा के लाल बिहारी यादव ने ओम प्रकाश शर्मा गुट के प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोटों हरा दिया। लाल बिहारी को कुल 7766 वोट मिले हैं। प्रमोद कुमार 6830 वोट पा सके। यहां पर भाजपा के चेतनारायण सिंह तीसरे नंबर पर चले गए हैं। उन्हें केवल 4858 वोट मिले। चेतनारायण निर्वतमान एमएलसी भी हैं। आब्जर्वर अजय कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण लाल बिहारी की जीत की आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

Next Story