undefined

विपक्ष भानुमति का कुनबा, जल्द होगी जूतम पैजारः कपिल देव

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर आयोजित आभार सभा में योगी सरकार के मंत्री बोले-मोदी की गारंटी पर देश को विश्वास, कपिल देव अग्रवाल ने कहा-चुनाव परिणाम ने साबित किया जनता ने विपक्ष को नकारा, 2024 में दर्ज करेंगे बहुत बड़ी जीत

विपक्ष भानुमति का कुनबा, जल्द होगी जूतम पैजारः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। योगी सरकार के राज्यमंत्री स्वतत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के जश्न के दौरान आज कहा कि विपक्ष भानुमति का कुनबा है, इनका कोई भी विजन नहीं है। जल्द ही इस कुनबे में अपने स्वार्थ के कारण जूतम पैजार होने वाली है। विपक्ष को जनता ने नकार दिया और देश मोदी की गारंटी के विश्वास पर कायम है। जनता के आशीर्वाद से 2024 में भी भाजपा बहुत बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है।

देश के तीन प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से भाजपाई खेमे में जश्न का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जिले के एक प्रमुख उद्यमी और जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कुंजबिहारी अग्रवाल के मेरठ रोड स्थित आवास पर मंगलवार को वैश्य समाज द्वारा सम्मान समारोह एवं आभार सभा का आयोजन किया गया। इसमें योगी सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा के जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड विजय के सहारे जनता ने साफ कर दिया है कि देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि इन तीनों ही प्रदेशों में भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी संख्याबल के आधार पर जनता ने अपना आशीर्वाद देकर सफल बनाया है। इससे साफ है कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली, उनके नेतृत्व और उनकी उपलब्धियों के साथ ही जनता और देश हित के लिए किये गये कार्यों के कारण जनता का स्नेह मोदी के प्रति और अटूट हो रहा है।


उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को है। उनको भी मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गयी। वो वहां पर लगातार जनता के बीच रहे और कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाते रहे। यह जिला बहुत ही दुर्गम है और बहुत दूर दूर छोटे छोटे गांव हैं, जहां पर पानी की बड़ी किल्लत थी। लेकिन इन लोगों की परेशानियों को प्रधानमंत्री ने समझा और हर घर नल से जल योजना लाकर इनको मुश्किल हालातों से निकालकर एक आसान जीवन देने का काम किया। इसके अलावा अनेक ऐसी योजनाओं पर काम किया गया, जिनकी देश के गरीबों को जरूरत थी। पिछले इलाकों में सड़कों का जाल बिछाया गया। यही कारण रहा कि दमोह में भाजपा ने चारों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार की भांति कार्य करती है। भाजपा जनता से उसकी समस्याओं से सीधे जुड़ी है। देश में हर स्तर पर काम हो रहा है और यही कारण है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विश्वास लगातार प्रगाढ़ हो रहा है। विपक्ष तरह तरह के आरोप लगाकर एक प्रोपेगंडा रच रहा है और इन चुनाव परिणमों से साबित हो गया है कि विपक्ष को देश की जनता पूरी तरह से नकार चुकी है।

जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि विपक्ष का यह कार्ड भी जनता ने फेल कर दिया है। हम बिहार को भी बड़े मार्जिन से जीतने का काम करेंगे। इसके साथ ही विश्वास जताया कि 2024 में भी बड़ी जीत होगी। भाजपा के सामने गठबंधन बिखर गया है। यह भानुमति का कुनबा है और जल्द ही इसमें जूतम पैजार होने जा रही है। जनता स्थायित्व चाहती है, विकास चाहती है और विश्वास चाहती है, जो मोदी जी में ही मुमकिन है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में भरपूर योगदान करने एवं निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कुंजबिहारी अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य रूप से भाजपा के जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल, पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, गौरव स्वरूप, अरविंद राज शर्मा, डा. एमके बंसल, उद्यमी राकेश बिन्दल, सतीश चन्द गोयल, डा. मनोज काबरा, डा. डीएस मलिक, डा. एससी गुप्ता, ममता अग्रवाल, दीप अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, जितेन्द्र कुच्छल, अमरकांत गुप्ता एडवोकेट, गिरीश अग्रवाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Story