MUZAFFARNAGAR-जुमे की नमाज को लेकर सतर्क रहा पुलिस फोर्स
ज्ञानव्यापी मस्जिद प्रकरण में बंद के आह्नान को लेकर हाई अलर्ट मोड पर रहा पुलिस प्रशासन, मस्जिदों में हुई अमन की दुआ
मुजफ्फरनगर। वाराणसी की ज्ञानव्यापी मस्जिद के प्रकरण में मुस्लिम पक्ष के द्वारा बाजार बंदी के आह्नान को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड पर नजर आया। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिमों के प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए जिले में सभी थानों का फोर्स सतर्क रहा और पुलिस अफसरों ने मस्जिदों का दौरा करते हुए जिम्मेदार लोगों से वार्ता की तथा शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील की। नमाज के दौरान मस्जिदों पर भारी फोर्स तैनात रहा, जबकि मिश्रित आबादी के क्षेत्र में पड़ रही जुमा मस्जिदों पर विशेष सतर्कता बरती गयी।
वाराणसी की ज्ञानव्यापी मस्जिद के प्रकरण में व्यास जी के तहखाने में पूजा का अधिकार दिये जाने को लेकर शुक्रवार को अंजुमन इंतजामिया कमेटी के द्वारा विरोध स्वरूप बंद के ऐलान को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट किया गया था। इसी को लेकर आज सवेरे से ही पुलिस और प्रशासन के अफसर फोर्स के साथ मस्जिदों के आसपास दौरा करते रहे। जुमे की नमाज को देखते हुए मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात किया गया था। हालांकि मुस्लिम पक्ष की ओर से केवल वाराणसी में बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। मुस्लिम इलाकों में दुकान बंद रखने की तैयारी थी। इसी को देखते हुए प्रदेश के दूसरे जनपदों में भी पुलिस प्रशासन ने मुस्लिमों के जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती। सीओ सिटी एएसपी व्योम बिन्दल ने शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चैहान के साथ पुलिस फोर्स लेकर शहर की बड़ी जुमा मस्जिदों का सवेरे निरीक्षण किया। इसके साथ ही पूरे जनपद में पुलिस अफसरों ने फोर्स के साथ निरीक्षण करते हुए मस्जिदों के जिम्मेदार लोगों से बातचीत करते हुए उनसे कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की।