हाथरस में छेडछाड के विरोध पर हत्या करने वाला है सपा कार्यकर्ता!
सोमवार शाम 52 वर्षीय अमरीश की उस समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसकी पुत्री का कहना है कि 16 जुलाई 2018 को गौरव ने उनके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की थी।

हाथरस । हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर उसके पिता की हत्या के मामले में आरोपी के समाजवादी पार्टी से जुडे होने के आरोप के बाद सियासत गर्म हो गई हैै। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सोमवार शाम 52 वर्षीय अमरीश की उस समय गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी, जब वे अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसकी पुत्री का कहना है कि 16 जुलाई 2018 को गौरव ने उनके घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की थी। इसे लेकर उसके पापा अमरीश ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई थी। इस मामले में गौरव 15 दिन जेल में रहा था। जेल से लौटने बाद गौरव बदला लेने की फिराक में था और केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए हत्या की धमकी भी देता था। घटना की चश्मदीद गवाह मृतक की बेटी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी गौरव समाजवादी पार्टी से संबंध रखता है। उसका कहना है कि ये एक नंबर का आतंकवादी है। पीड़िता का कहना है कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे गौरव अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचा और पापा को उसके और उसकी मम्मी के सामने गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि कि मृतक की बेटी की तहरीर पर गौरव शर्मा, रोहतास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एक नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर योगी सरकार को घेरते हुए ट्विीट किया है कि 'हाथरस की बेटी' के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड से साफ है कि नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर! दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।