undefined

प्रेमिका संग पति को देख आग बबूला पत्नी कर डाली धुनाई

सोमवार दोपहर एक शख्स एक युवती के साथ यहां शॉपिंग करने पहुंचा था। इस दौरान उस शख्स की पत्नी भी अचानक ही वहां पहुंच गई और अपने पति को उसकी प्रेमिका केसाथ देखकर वहां पर हंगामा कर दिया।

प्रेमिका संग पति को देख आग बबूला पत्नी कर डाली धुनाई
X

मेरठ। एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद गुस्साई महिला ने पति की सरेआम ही पिटाई कर डाली। हंगामा बढ़ने पर प्रेमिका वहां से भाग गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सनसनी फैल गयी।

पुलिस के अनुसार यह मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चैराहे के पास का है। सोमवार दोपहर एक शख्स एक युवती के साथ यहां शॉपिंग करने पहुंचा था। इस दौरान उस शख्स की पत्नी भी अचानक ही वहां पहुंच गई और अपने पति को उसकी प्रेमिका केसाथ देखकर वहां पर हंगामा कर दिया। पति को दूसरी युवती के साथ देखकर महिला आपे से बाहर हो गई थी।

यह देख प्रेमिका तो वहां से खिसक गई. लेकिन महिला ने अपने पति को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। पत्नी का कहना है कि उसकी शादी को 7 साल हो गए हैं, उसके पति का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसी वजह से वह आए दिन उसे तलाक देने की धमकी देता है। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है। पति को रंगेहाथ पकड़ने के लिए पत्नी वहां पर पहुंची थी।

Next Story