undefined

एसएसपी ने मशाल जलाकर किया वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ

शारदेन स्कूल में संजीव सुमन का स्वागत, बच्चों का कप्तान ने किया उत्साहवर्धन

एसएसपी ने मशाल जलाकर किया वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ
X

मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा मशाल जला कर उद्घाटन किया गया। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।


सोमवार को शारदेन स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा मशाल प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि एसएसपी को सलामी दी गई। शारदेन स्कूल के प्रबन्धक विश्व रत्न और प्रिंसीपल धारा रत्न द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एसएसपी द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं।


सभी को खेलकूद और व्यायाम को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढ़ती है तथा खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार की मजबूती मिलती है। इसलिए सभी विद्यालयों में समय समय पर इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए। एसएसपी द्वारा प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आवाहन किया और कहा कि खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। तत्पश्चात महोदय द्वारा शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर शान्ति संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए गए एवं सभी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं तथा सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस दौरान शारदेन स्कूल के अध्यापकगण, प्रबन्धन स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Next Story