undefined

सांप्रदायिक संघर्ष में युवक की मौत के बाद तनाव

सांप्रदायिक संघर्ष में युवक की मौत के बाद तनाव
X

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जाजमऊ में मामूली विवाद में दो संप्रदाय के बीच संघर्ष व जमकर मारपीट हुई। कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात बने हुए हैं। ऐसे में घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी 25 वर्षीय पिंटू निषाद टेनरी में काम करता था। रविवार रात को वह अपने बड़े भाई दीपक और साथी संदीप के साथ कहीं जा रहा था। तभी क्षेत्र में पानी के पाउच से छींटे पड़ने को लेकर अमान और उसके साथियों से विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। कुछ देर बाद दोनों संप्रदाय के लोग आमने- सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। इसमें पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौत हो गई। इसे लेकर सांप्रदायिक तनाव के कारण पुलिस तैनात कर दी गई है।

Next Story