undefined

पुलिस लाइन में दिखा राम लला आगमन का उल्लास

देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के बीच ही अयोध्या में श्री राम लला के आगमन का उल्लास भी पूरी आस्था के साथ नजर आया।

पुलिस लाइन में दिखा राम लला आगमन का उल्लास
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन के परेड समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जहां योग के प्रति जागरुक किया गया, तो वहीं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के बीच ही अयोध्या में श्री राम लला के आगमन का उल्लास भी पूरी आस्था के साथ नजर आया। यहां पर पीआर पब्लिक स्कूल, पुलिस मार्डन स्कूल, जीसी पब्लिक, प्राथमिक विद्यालय रूस्तमगढ, वैदिक पुत्री पाठशाला, एसडी व दि एसडी पब्लिक स्कूल, एमजी वल्र्ड विजन, गुरू रामराय पब्लिक, मैजिक डांस एकेडमी, अटल आवासीय भोपा के बच्चों ने प्रस्तुति दी। इसमें प्रियांशी आर्या ने लवकुश, राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राम जन्म भूमि के इतिहास पर सुन्दर प्रस्तुति दी गई। रोहन मदान ने शिव ताण्डव प्रस्तुत किया।

महिला दरोगा कमलेश और सिपाही अमित को राष्ट्रपति मेडल का सम्मान

मुजफ्फरनगर। 75वें गणतंत्र दिवस पर जिले में तैनात यूपी पुलिस के कई कर्मचारियों को यादगार सौगात मिली। आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस लाइन में तैनात महिला उप निरीक्षक कमलेश को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और एसओजी के हैड कांस्टेबल अमित तेवतिया को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक देकर प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने सम्मानित किया।


इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक जानसठ इंस्पेक्टर जनक सिंह, एसपी सिटी के वाचक उप निरीक्षक जुगेन्द्र सिंह और परिवहन शाखा के हैड कांस्टेबल गिरवर सिंह को डीजीपी की ओर से सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, एसओजी के उप निरीक्षक दीपक चैधरी और सर्विलांस सैल के हैड कांस्टेबल राहुल कुमार को डीजीपी का सराहनीय शौर्य प्रदर्शन चिन्ह, एसएसपी के पीआरओ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार और आईजीआरएस सैल के उप निरीक्षक राकेश कुमार को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह रजत तथा एसएसपी की पेशी में तैनात हैड कांस्टेबल अरूण कुमार को शौर्य के आधार पर डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह रजत प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इसके अलावा यूपी डायल 112 आरओआईपी कंट्रोल पर तैनात हैड कांस्टेबल लोकेश कुमार को सराहनीय कार्य करने, पीआरवी 4147 यूपी-112 पर तैनात कांस्टेबल राजकुमार, दीपक सोलंकी, धर्मवीर, होमगार्ड संजीव कुमार, सुमित कुमार और सुमेर सिंह को उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम प्राप्त करने और जागरुक काॅलर के रूप में सुमन निवासी पलडी मोड खतौली को भी सम्मानित किया गया। सुमन ने 7 नवम्बर 2023 को सड़क दुर्घटना होने पर पुलिस को समय से सूचित किया था। इसके अतिरिक्त प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, दरोगा रामलखन शर्मा, अटल आवासीय विद्यालय भोपा के मयंक, सभी आठ परेड टोली कमांडर, न्यायिक विभाग से संयुक्त अभियोजन अधिकारी अभियोजन कुलभूषण शर्मा, डीजीसी फौजदारी राजीव शर्मा, डीजीसी सिविल गौरव कुमार और डीजीसी रेवन्यू जेबा जमील को भी सम्मानित किया गया।

Next Story