कांवड़ यात्रा के दौरान नशे का जाल बिछाने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार
शातिर वैभव, गुलशन और कृष्ण कांवड़ मार्ग और शिविरों में बेचते थे मादक पदार्थ, पुलिस ने की गांजा-चरस समेत नगदी बरामद
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे तीन शातिर तस्करों को थाना सिविल लाइन पुलिस ने शिव भक्तों के बीच रहकर मादक पदार्थ बेचने का कार्य करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और नगदी बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में की गई।
एसएचओ आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कांवड़ मार्ग पर कांवड़िया बनकर चोरी-छिपे नशे का सामान बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए माल रोड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी ली तो इन गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस और 19,450 रुपये नगद बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में वैभव शर्मा उर्फ तनु पुत्र रोशन, गुलशन उर्फ टिड्डा पुत्र जगदीश और कृष्ण कुमार उर्फ ठोड्डी पुत्र रामस्वरूप निवासी निवासी वाल्मीकि बस्ती शिवपुरी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर शामिल हैं। बताया कि प्राप्त सामग्री और साक्ष्यों के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रेशमपाल सिंह, कांस्टेबल ब्रह्मदेव, सुधीर, कृकृष्णवीर, मोहित और अंकित शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि ये तीनों शातिर मादक पदार्थ तस्कर हैं और पूर्व में भी मादक पदार्थ सप्लाई करने का काम करते रहे हैं। इनके आपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी की जा रही है।