पत्नी के जुल्म की दास्तां लेकर पुलिस के पास पहुंचा पीडित पति
पति द्वारा पत्नी का शोषण करने और प्रताड़ित करने के मामले में गाहे बगाहे सुन ही लेते है। अहमदाबाद की आयशा का मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन वेस्ट यूपी में आज एक ऐसा मामला एसएसपी कार्यालय पहुंचा, जिसमें पत्नी के जुल्म की दास्तां सुनाई दी।
मेरठ। पति द्वारा दहेज की खातिर और अन्य मामलों में अपनी पत्नियों को प्रताडित करने की शिकायतें रोजमर्रा का काम हो गया है। कई महिलाओं को दहेजलोभी पतियों के कारण अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा। अहमदाबाद की आयशा आरिफ खान का मामला अभी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लेकिन क्या एक पत्नी अपने पति का इस कदर उत्पीड़न कर सकती है कि उसको एसएसपी कार्यालय जाकर आंसू बहाने के लिए विवश होना पड़े। ऐसा ही एक मामला यहां देखने को मिला है। अपनी पत्नी के जुल्म की दास्तां लेकर एक पुरुष एसएसपी कार्यालय पहुुंचा और एसपी क्राईम के समक्ष पेश होकर फूट-फूटकर रोया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुदड़ी बाजार निवासी शाहवेज मंगलवार को एसएसपी अजय साहनी के ऑफिस पहुंचा। यहां पर उसको एसएसपी तो नहीं मिले, लेकिन उसकी मुलाकात एसपी क्राईम से हो गयी। साहब केसामने शाहवेज अचानक ही फूट-फूटकर रोने लगा, जब साहब ने उसको ढांढस बंधाते हुए परेशानी पूछी तो शाहवेज ने शिकायती पत्र उनके हाथ में थमा दिया। इसमें शाहवेज ने अपनी पत्नी पर उसका उत्पीड़न करने के आरोप लगाये। एसपी क्राइम रामअर्ज के सामने पत्नी से बचाने की गुहार लगाई।
प्राप्त समाचार के अनुसार शिकायतकर्ता शाहवेज ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी हुई थी, तभी से उसका शोषण उसकी पत्नी द्वारा की जा रही है। अब पत्नी हर महीने महंगे-महंगे कपड़ों की मांग करती है। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट करती है और उल्टा उसके खिलाफ केस दर्ज दर्जा करा देती है। शावेज के मुताबिक, उसके खिलाफ 40 से ज्यादा मारपीट के झूठे शिकायती पत्र एसएसपी ऑफिस पर दे दिए हैं। शिकायती पत्र की जांच करने आए पुलिसकर्मी सच्चाई जानकर वापस चले जाते हैं। फिलहाल, एसपी क्राइम रामअर्ज ने मामले की जांच कोतवाली थाने को सौंपी है।