7.35% तक का शानदार रिटर्न ऑफर कर रहा ETMONEY

Update: 2020-08-09 08:25 GMT

नई दिल्ली। बजाज फाइनैंस के साथ पार्टनरशिप कर ETMONEY निवेशकों को निवेश के अलग-अलग साधन उपलब्ध करवा सके। इसी के साथ उनको शानदार रिटर्न की भी बात कर रहा है। देश का पॉप्युलर ऑनलाइन वेल्थ मैनेजमेंट ऐप ETMONEY ने बजाज फाइनैंस के साथ पार्टनरशिप किया है जिससे निवेशकों को 7.35 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है। इस ऐप पर एफडी ऑनलाइन पेपरलेस किया जा सकता है। देश में फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे ज्यादा कराया जाता हो , हालांकि इसका रिटर्न कम होगया है। फिर भी लोग फिक्स्ड डिपॉजिट कराना ही पसंद करते है। क्योकि निवेशकों को यहां अपना पैसा ज्यादा सुरक्षित लगता है। ईटी मनी एफडी को लेकर कई तरह की सुविधाएं दे रहा है। एफडी की अवधि 12 महीने से 60 महीने तक की हो सकती है और सीनियर सिटिजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। चूंकि यह सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध है, ऐसे में निवेशक घर बैठे मोबाइल की मदद से मिनटों में अपनी पसंद का प्रॉडक्ट चुन सकते हैं और भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

एफडी भारतीयों की शुरू से ही प्रमुख पसंद है। इसका कारन यह भी है की को अपने निवेश को सुरक्षित समझते है , भलेही इंटरेस्ट रेट कम क्यों न हो। ऐसे में ETMONEY अच्छा रिटर्न के साथ और भी सुविधा दे रहा है।  

Similar News