देवबंद (सहारनपुर)– DIG अभिषेक सिंह और SSP आशीष तिवारी की “जीरो टॉलरेंस और नो मर्सी पॉलिसी” के तहत पुलिस अब सिर्फ चेतावनी नहीं, सीधे एक्शन मोड में आ गई है। इसका ताज़ा और चौंकाने वाला उदाहरण देवबंद थाना क्षेत्र में सामने आया है।
ग्राम मानकी में पुलिस मुठभेड़ – दो घायल, चार गिरफ्तार
शुक्रवार देर रात देवबंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि ग्राम मानकी में शमीम के घेर में गोकशी की वारदात चल रही है। सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां दबिश दी।
पुलिस को देखते ही दो शातिर गोकश – ताबिश और मोनू उर्फ शाहरूख ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। इसके अलावा शमीम और वसीम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद हुआ भारी मात्रा में सबूत, कटा हुआ मांस, गौवंश की खालें, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार, दो अवैध तमंचे।
"कानून से टकराएगा, वो या तो जेल जाएगा या अस्पताल" – इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र
इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने सख्त शब्दों में कहा, "गोकशी करने वालों के लिए अब सहारनपुर में कोई जगह नहीं बची। जो कानून से टकराएगा वो या तो सीधा जेल जाएगा या फिर अस्पताल में मिलेगा।"
DIG और SSP की 'नो मर्सी पॉलिसी' का साफ असर
इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब सहारनपुर में गोकशी करना तो दूर, उसके बारे में सोचना भी भारी पड़ सकता है। DIG अभिषेक सिंह और SSP आशीष तिवारी की सख्ती का असर अब गांव-गली तक दिखने लगा है।