रिया और शोविक को ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोहों पर छापा, 7 गिरफ्तार

Update: 2020-09-12 12:37 GMT

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने शनिवार को मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात ड्रग पैडलर दबोच लिये। कई फिल्मी हस्तियों के तार भी इससे जुड़े हो सकते हैं। मामले में हुए खुलासे के आधार पर की गई छापेमारी की कार्रवाई में मुंबई और गोवा में ड्रग्स पेडलरों के कई ठिकानों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं। मौके पर सात ड्रग्स पेडलरों को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया। इनमें करमजीत उर्फ केजे भी शामिल जो मुंबई के बड़े ड्रग पेडलरों में माना जाता है। करमजीत ही सैमुएल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स की आपूर्ति करता था, जो बाद में रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत तक पहुंचाई जाती थी। एनसीबी की टीम करमजीत और अन्य ड्रग्स तस्करों से पूछताछ कर रही है।

Similar News