फ्रांस में कोरोना के चलते फिर लाक डाउन का ऐलान

Update: 2020-10-29 04:08 GMT

पेरिस। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने कोविड-19 के मद्देनजर देश में दोबारा लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। मैक्रो का कहना कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक हो सकती है। सख्त उपाय नहीं किए गए तो मरने वालों का आंकड़ा 4 लाख तक पहुंच सकता है। 

आज की गई घोषणा के अनुसार लॉकडाउन शुक्रवार से एक दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि इस बार ये लचीला रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल, जनसेवाएं और जरूरी कार्यालय खुले रहेंगे।

लेकिन बाहर निकलने वालों को अपने साथ दस्तावेज रखने होंगे जिससे पता चल सके कि वे जरूरी काम से ही निकल रहे हैं। पुलिस इस काम को अंजाम देगी। इस दौरान बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।  फ्रांस में कोरोना वायरस फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में 523 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है। 

Tags:    

Similar News