अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव रोमांचक दौर में

Update: 2020-11-05 04:10 GMT

वाशिंग्टन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रोमांचक मुकाबले में बाइडेन का पलड़ा भारी नजर आने के बाद ट्रंप कोर्ट की शरण में चले गए हैं। 

अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया था । इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव की मतगणना में जो बिडेन बहुमत के करीब पहुंच चुके हैं।  538 इलेक्टोरल वोट्स में से बहुमत के लिए 270 वोट्स की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक, जो बिडेन को 264 तो ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट्स मिले हैं। इस बीच ट्रंप ने एक बार फिर वोटों की गिनती पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कल जहां हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। पिछली रात मैं मजबूती के साथ लीड कर रहा था। कई राज्यों में डेमोक्रेट ने मतगणना पर कंट्रोल किया।  

Similar News