62 साल की मादा अजगर ने बिना नर के संपर्क में आए दिए सात अंडे

15 साल नर से दूर रहने के बावजूद एक 62 वर्षीय मादा अजगर द्वारा सात अंडे दिए जाने का मामला वैज्ञानिकों के लिए पहेली बन गया है।;

Update: 2020-09-12 08:28 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के राज्य मिसूरी के एक चिड़ियाघर में करीब 15 साल नर से दूर रहने के बावजूद एक 62 वर्षीय मादा अजगर द्वारा सात अंडे दिए जाने का मामला वैज्ञानिकों के लिए पहेली बन गया है। चड़ियाघर के कर्मचारी भी हैरान हैं। सोशल मीडिया यह मामला काफी वायरल हो रहा है।

मिसूरी के सेंट लुइस चिड़ियाघर में 62 साल की एक मादा अजगर पिछले 15 साल साल से किसी नर के संपर्क में नहीं है। इसके बावजूद उसने सात अंडे देकर सबको चैंका दिया। बताया गया है कि अंडे देने वाली ये मादा अजगर दुनिया की सबसे उम्रदराज बाॅल पाइथन बन सकती है। चिड़ियाघर में जंतु विज्ञान के प्रबंधक मार्क वाननेर के मुताबिक यह दुनिया की सबसे उम्रदराज मादा अजगर होगी, जिसने इस उम्र में अंडे दिए हैं। आपको बता दें कि मादा बाॅल पाइथन 6 साल की उम्र से अंडे देने की अवस्था में पहुंच जाती है और 60 की उम्र में आते-आते वो अंडे देना बंद कर देती है।

Similar News