अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति बम हमले में बाल-बाल बचे, तीन मरे

इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कई गाडियां तहस नहस हो गईं। एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।

Update: 2020-09-09 06:01 GMT

काबुल। उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह एक बडे बम हमले में बाल-बाल बच गए। हालांकि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कई गाडियां तहस नहस हो गईं। एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।

राजधानी काबुल में अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति के काफिले पर तालिबार समर्थक आतंकियों द्वारा भीषण बम हमला किया गया है। धमाका इतना भयानाक था कि गाडियिों के परखच्चे उड़ गए। आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर हर तरफ तबाही का मंजर नजर आया।सालेह के बेटे ने बताया कि उनके हमले में वे और उनके साथ का कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। सब लोग सुरक्षित हैं।हालांकि बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग ाायल हो गए हैं। इससे पहले भी सालेह पर पिछले साल जानलेवा हमला हुआ था जिसमें 20 लोग मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को ोर लिया है और तलाशी अभियान प्रारंभ किया है। कुछ घायलों की हालत नाजुक है। विस्फोट के बाद इलाके में लगी आग को फायर फाइटर्स ने बुझा दिया है। किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Similar News