मंगल ग्रह पर है एलियंस का अड्डा, इजरायली वैज्ञानिक का दावा

Update: 2020-12-09 04:41 GMT

नयी दिल्ली। इजरायल के पूर्व अंतरिक्ष सुरक्षा प्रोग्राम के प्रमुख इशेद ने दावा किया है कि ब्रह्मांड में एलियन मौजूद हैं और उनका अमेरिका तथा इजरायल के साथ संपर्क भी है। उनका कहना है कि अमेरिका के निवर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस बात को जानते हैं। उन्‍होंने यह भी दावा किया कि एल‍ियन्‍स की मौजूदगी को अभी इसलिए छिपाकर रखा गया है क्‍योंकि मानवता अभी इसके लिए तैयार नहीं है।

करीब 30 साल तक इजरायल के स्‍पेस सिक्‍यॉरिटी प्रोग्राम को संभालने वाले हैम इशेद ने कहा कि एक 'गैलेक्टिक फेडरेशन' बनाया गया है जो अमेरिका के साथ गुप्‍त समझौते के तहत मंगल ग्रह पर जमीन के अंदर एक अड्डा चला रहा है। इशेद ने इजरायली अखबार येदिओत अहरोनोत से बातचीत में दावा किया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप एलियन्‍स के बारे में खुलासा करने ही वाले थे कि परग्रहियों ने उन्‍हें रोक दिया। 87 वर्षीय इशेद ने कहा कि एलियन्‍स तब तक लोगों के सामने नहीं आएंगे जब त‍क कि मानवता 'विकसित होकर उस स्‍तर तक पहुंच नहीं जाती जब तक कि हम अंतरिक्ष और अंतर‍िक्षयान के बारे में अपनी समझ विकसित नहीं कर लेते हैं। इशेद ने यह नहीं बताया कि कितने लंबे समय से एलियंस छिपे हुए हैं लेकिन इतना कहा कि एलियंस के साथ कुछ संपर्क डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी की यात्रा करने वाले एलियन्‍स और अमेरिका सरकार के बीच एक 'समझौता' हुआ है।

Similar News