पैंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे की ऊंची चोटियों पर भारत का कब्जा

भारतीय सैनिकों ने ऊंचाई के उस इलाके पर अपनी पकड मजबूत कर ली है, जहां से वह इस पूरे इलाके को नियंत्रिक कर सकते हैं।

Update: 2020-09-01 09:35 GMT

नई दिल्ली। चीन के साथ तनातनी के बीच लद्दाख में पैंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे पर ऊंचाई वाले इलाके को भारतीय सैनिकों ने अपने कब्जे में लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। चीन के हाईटेक कैमरा और सर्विलांस इक्विपमेंट भारतीय सेना की रणनीति के सामने बेकार साबित हुए। भारतीय सैनिकों ने ऊंचाई के उस इलाके पर अपनी पकड मजबूत कर ली है, जहां से वह इस पूरे इलाके को नियंत्रिक कर सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार भारतीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चीनी सेना ने बेहद सतर्कता बरतते हुए एडवांस कैमरे और सर्विलांस उपकरण लगाए थे। इसके बावजूद भारतीय सैनिकों ने पूरी कुशलता से अपने आॅपरेशन को अंजाम देते हुए इलाके के ऊंचे स्थान को अपने कब्जे में ले लिया। इस अहम स्थान पर सैनिकों के पहुंचने के बाद चीन ने कैमरा और सर्विलांस उपकरण हटा लिए हैं। याद रहे कि चीन भी इस इलाके पर दावा कर कह रहा था कि ऊंचाई वाला इलाका उसका है ताकि पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे और नजदीक के स्पनगुर गैप, पर बढ़त हासिल रख सके। 

Similar News