पति के झगड़े से नाराज महिला ने दो मासूम बेटियों संग फांसी लगाकर की आत्महत्या

महिला के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा, बहन बोली-शराब पीकर पीटता था पति; पहले बेटियों को फांसी पर लटकाया और फिर खुद भी फंदे पर झूल गई, देर रात पति पहुंचा तो नहीं खुला दरवाजा;

Update: 2024-12-13 08:58 GMT

मुजफ्फरनगर। पति के रोज-रोज के झगड़े और मारपीट से परेशान एक महिला ने बीती रात आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी दो मासूम बेटियों के साथ फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली। देर रात पति ड्यूटी से घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो वो पडौसी के घर जाकर सो गया। सवेरे भी जब दरवाजा नहीं खुला तो इस अनहोनी का पता चला, जिससे सनसनी फैल गई। महिला की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके वाले भी पहुंचे और हंगामा किया। बहन ने आरोप लगाया कि उसकी बहन ने गृह क्लेश में ही बेटियों के साथ आत्महत्या की है। वहीं पति ने ऐसे आरोपों से इंकार किया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना के मूल निवासी अंकुश पुत्र स्वर्गीय चौधरी देवेन्द्र सिंह की शादी साल 2016 में पीनना निवासी रूकमणी के साथ हुई थी। शादी के बाद अंकुश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शामली रोड स्थित गांव खान्जापुर में आकर रहने लगा था। अंकुश ने यहां पर अपना मकान बना लिया था। अंकुश किसी फैक्ट्री में कार्य करता है। बीती रात अंकुश काफी देर में फैक्ट्री से वापस घर लौटा था। घर पर उसकी पत्नी रूकमणी और दो बेटियां सात साल की नायरा उर्फ मीठी और तीन वर्षीय पीहू थी। देर रात आने के कारण अंकुश ने कई बार दरवाजा पीटा और आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया। अंकुश ने सोचा कि शायद पत्नी और बच्चे गहरी नींद सो गये हैं। ऐसे में वो अपने पडौसी के मकान में जाकर सो गया था। अलसुबह अंकुश उठकर अपने मकान पर आया और फिर से दरवाजा पीटा लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उसको संदेह हुआ और अंकुश ने घर में लगी खिड़की से अंदर झांका तो सहन में रस्सी के सहारे उसकी पत्नी और दोनों बेटियां बेसुध लटके हुए थे। यह देखकर अंकुश की चीख निकल गई। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गये।

पुलिस को भी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे तो महिला और उसकी दोनों बेटियां फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी। इसमें तीनों की मौत हो चुकी थी। यह देखकर अंकुश वहीं पर विलाप करने लगा। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा भी मौके पर पहुंचे। अंकुश से जानकारी ली गई, तो उसने बताया कि वो रात्रि में फैक्ट्री से लौटा तो दरवाजा नहीं खुला, वो पडौस में सो गया था। सवेरे उठकर देखा तो पत्नी दोनों बेटियों के साथ फांसी पर लटकी हुई थी। उसने किसी भी प्रकार के गृह क्लेश और विवाद से इंकार करते हुए कहा कि उसकी तो दुनिया ही उजड़ गई है। वहीं रूकमणी की आत्महत्या की जानकारी मिलने पर उसकी बहन सीमा और अन्य परिजन भी कोतवाली पहुंच गये थे, परिजनों ने हंगामा करते हुए रूकमणी के पति पर गंभीर आरोप लगाये। सीमा ने बताया कि अंकुश शराब पीने का आदी है और आये दिन झगड़ा करते हुए उसकी बहन के साथ मारपीट कर शोषण करता था। इसी से परेशान होकर उसकी बहन ने मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। एसओ कोतवाली अक्षय शर्मा ने बताया कि महिला रूकमणी ने दो बेटियों के साथ आत्महत्या की है। दरवाजा अंदर से बंद मिला है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी।

Similar News