राजवाड़े की पटरी टूटी, रजवाहे का पानी खेतों में घुसा, फसलें तबाह

Update: 2025-06-30 12:38 GMT

खतौली। क्षेत्र के शेखपुरा स्थित राजवाड़े की पटरी वर्षा के कारण मिट्टी के कटाव से टूट गई, जिससे रजवाहे का पानी किसानों के खेतों में इस कदर घुस गया कि न केवल उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं बल्कि कई स्थानों पर खेतों की बाउंड्री वॉल भी गिर गई। इसके साथ ही भारी मात्रा में मिट्टी का बहाव भी देखने को मिला, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

किसानों का आरोप है कि बरसात से पहले सिंचाई विभाग ने रजवाहों की सफाई और पटरियों की मरम्मत सही तरीके से नहीं कराई। अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है और पहले दिन की बारिश में ही सिंचाई विभाग की तैयारियों की पोल खुल गई। जलभराव और बहाव के कारण कई खेत जलमग्न हो गए हैं और फसलों का नामोनिशान मिट गया है। पीड़ित किसान मुकेश सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी सैनी नगर ने बताया कि रजवाहे का पानी पटरी की मिट्टी काटते हुए उनके खेत में घुस गया जिससे उनकी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। उन्होंने बताया कि उनके अलावा आसपास के कई किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि इस पूरी लापरवाही के लिए सिंचाई विभाग जिम्मेदार है, जिसने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए।

इस मामले की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के प्रदेश सचिव राधे प्रणामी ने मौके पर पहुंचकर खराब हुई फसलों का मौका मुआयना किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मौके पर तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जानी चाहिए।

किसानों ने एसडीएम एवं सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर मुआवजे की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि यदि विभाग ने समय रहते कार्रवाई की होती तो इस नुकसान से बचा जा सकता था। अब प्रशासन पर जिम्मेदारी है कि वह जांच कर किसानों को न्याय दिलाए।

Similar News