कोरोना पीड़ितों को मुफ्त मिलेगी आयुष दवा

Update: 2021-05-10 03:27 GMT

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय की ओर से भी कोरोना के बिना लक्षण वाले, हल्के लक्षण वाले और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए 'आयुष-64' दवा का नि:शुल्क वितरण शुरू किया गया है।

पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड मरीजों की सेवा के लिए आयुष मंत्रालय ने पिछले शनिवार से दिल्ली के कई स्थानों पर 'आयुष– 64' का निःशुल्क वितरण शुरू किया है। सोमवार से इस निःशुल्क वितरण के कई और केंद्र चालू हो जाएंगे। होम आइसोलेशन या कुछ सरकारी/गैर-सरकारी संगठनों द्वारा व्यवस्थित आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल से लाभ उठा सकते हैं।

Similar News