रेल में सफर के लिए अब आरटीपीसीआर नहीं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से चलेगा काम

Update: 2021-06-10 03:34 GMT

नई दिल्ली। अब रेल से सफर करने के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी रेल से यात्रा करने के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।

आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट रेल सफर के लिए अनिवार्य होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है। ऐसे में जिन यात्रियों को तुरंत कहीं जाना होता है, उन्हें दिक्कत होती है।

रेलवे कोरोना की आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बजाय यात्रियों के लिए कोरोना के टीकाकरण के सर्टिफिकेट को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहता है तो आपके पास टीका लगवाने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। यात्री चाहे तो वह आरोग्य सेतु एप पर भी वैक्सीनेशन का अपना सर्टिफिकेट दिखा सकता है।

Similar News