नसीरुद्दीन शाह ने सरकार की तुलना नाजी से की

Update: 2021-09-14 03:30 GMT

मुंबई. हमेशा अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने एक बार फिर सरकार की तुलना नाजी वाद से की है .

शाह को कई बार तो उन्हें अपने बयान को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन इससे भी वह नहीं डरते और अपनी बात जरूर रखते हैं. अब एक बार फिर नसीरुद्दीन ने बड़ा स्टेटमेंट दे दिया है. उन्होंने कहा, 'फिल्म उद्योग बड़े पैमाने पर धार्मिक भेदभाव और इस्लामोफिबिया से अछूता रहा है लेकिन अब फिल्ममेकर्स को सरकार बढ़ावा देती है प्रो एस्टेब्लिशमेंट फिल्में बनाने के लिए.'

'कई बड़े लोग ऐसी फिल्में करते हैं. नाजी जर्मनी में ऐसा ही होता था. फिल्ममेकर्स जो काफी शानदार काम करते थे उन्हें नाजी के विचारधारा को प्रचार करने वाली फिल्मों को बनाने के लिए कहा जाता था. मेरे पास इसके पक्के सबूत नहीं हैं, लेकिन जिस तरह की बड़ी फिल्में आ रही हैं उससे आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.' हाल में राष्ट्रवादी थीम पर आई फिल्मों को लेकर नसीरुद्दीन की यह बिलबिलाहट सामने आई है.

Similar News