पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए आरा में नाराज छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया। मंगलवार को सैकड़ों छात्र आरा जंक्शन पहुंचे और रेलवे ट्रैक को पूरी तरह जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने आंसू गैस छोड़ खदेड़ने का प्रयास किया तो छात्रों ने पथराव कर दिया। वहीं ट्रैक बाधित होने के कारण पश्चिमी गुमटी के पास खड़ी सासाराम-आरा पैसेंजर में आग भी लगा दी। ट्रेन के पिछले हिस्से के इंजन के लोको पायलट ने किसी तरह अपनी जान बचायी और आग को बुझाया। लोको पायलट रवि कुमार की तत्परता से आग से अन्य किसी बोगी को नुकसान नहीं हुआ लेकिन इंजन का अंदर का हिस्सा पूरी तरह जल गया।
पथराव की घटना में एएसपी हिमांशु कुमार, नवादा इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी समेत एक दर्जन से अधिक सिपाही चोटिल भी हो गये। इसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई। आत्म सुरक्षा के लिए पुलिस को भी पथराव करना पड़ा। शाम सात बजे के बाद रेलवे का परिचालन शुरू हुआ।