गुलाम नबी को पद्म पुरस्कार पर कांग्रेस में घमासान

Update: 2022-01-26 11:36 GMT

नयी दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण के ऐलान के बाद कांग्रेस नेताओं में घमासान मच गया है। एक तरफ जहां कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और शशि थरूर जैसे वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी है तो वहीं दूसरी ओर जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए उन्हें गुलाम बता दिया है। इसके उलट कपिल सिब्बल ने तो कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि ऐसा लगता है कि पार्टी को उनकी जरूरत ही नहीं है।

दरअसल, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने गुलाम नबी आजाद को पद्मभूषण दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह विडंबना ही है कि जिस पार्टी की उन्होंने आजीवन सेवा की, वह देश सेवा में उनके योगदान को नहीं पहचान पाई। कांग्रेस ने भले ही गुलाम नबी आजाद जैसे बड़े नेता नेता के योगदान को नहीं पहचाना है, लेकिन देश ने उनके योगदान को समझा है और राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया है।

Similar News