नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैली का निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया और एनसीसी की टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें पगड़ी पहने देखा गया। साथ ही उन्होंने काले रंग का चश्मा भी लगाया था।
इससे पहले मोदी ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्रह्मकमल से सुसज्जित उत्तराखण्ड की टोपी और मणिपुर का पारंपरिक गमछा 'लेंग्यान' धारण किया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने से पहले मोदी पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ दोनों राज्यों के पारंपरिक परिधानों के अभिन्न अंगों को धारण कर राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे थे।