नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डॉक्टर शांतनु सेन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) की ओर से भारत का गलत नक्शा पेश किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है। सेन ने पीएम को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर जो कोरोनावायरस मामलों का विश्व मैप दिखाया जाता है, उसमें जम्मू-कश्मीर को चीन और पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है।
अपनी चिट्ठी में शांतनु सेन ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर जो विश्व का नक्शा दिखाया गया है, उस पर जब जूम किया गया, तो पूरे भारत को तो नीले रंग में दिखाया गया। लेकिन जम्मू-कश्मीर के लिए दो अलग-अलग रंग इस्तेमाल किए गए। उन्होंने कहा कि जब मैंने नीले हिस्से पर क्लिक किया, तो हमारे देश का कोरोना से जुड़े डेटा दिखाई दिया। लेकिन जब जम्मू-कश्मीर के इन अलग रंग वाले हिस्सों पर क्लिक किया, तो बड़े हिस्से पर पाकिस्तान का डेटा और छोटे हिस्से पर चीन का डेटा दिखाई दिया। इसके अलावा भारत के नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को भी अलग से दिखाया गया है।