भोपाल. भोपाल में बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत से हडकंप मच गया. रविवार को गौशाला के कुएं से 20 गायों के शव मिले. 75 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में बिखरे मिले. रविवार से एक दिन पहले भी इस गौशाला की 8 गायों की मौत हुई थी. इस मामले से कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका भी मिल गया.
गायों की मौत की जानकारी पर यहां भीड़ लग गई. लोग गायों की ये हालत देख भड़क गए. इसके बाद उन्होंने गौशाला संचालिका निर्मला देवी की शिकायत की और उस पर मामला दर्ज हो गया. प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपी महिला से गौशाला का संचालन छीनकर अपने हाथ में ले लिया. इस दौरान लोगों का विरोध और तनाव फैलते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया. निर्मला देवी 18 साल से ज्यादा समय से गौशाला का संचालन कर रही हैं.