नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ाकर 36.61 रुपये प्रति यूनिट कर दी है। नई कीमत आज से लागू हो जाएगी।
ईंधन के दाम में यह बढ़ोतरी खुदरा विक्रेताओं के कीमत बढ़ाने के कारण हुई है। उधर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दो दिन 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई थी जो पहले 96.21 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.27 रुपये हो गई थी।