बड़ा खुलासा- पति-पत्नी बताकर आफताब और श्रद्धा ने लिया था फ्लैट, कई अन्य चौकाने वाले खुलासे भी हुए
श्रद्धा वॉक हत्याकांड में रोजाना नये-नये चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं, जिन्हें पढकर आप भी चौंक जायेंगे। 11 नवम्बर को हत्या का पता चलने के बाद वारदात से जुड़ी सनसनीखेज जानकारियां पता चली हैं।;
नई दिल्ली। श्रद्धा वॉक हत्याकांड में रोजाना नये-नये चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। आज भी कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आये हैं, जिन्हें पढकर आप भी चौंक जायेंगे। 11 नवम्बर को हत्या का पता चलने के बाद वारदात से जुड़ी सनसनीखेज जानकारियां पता चली हैं। श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने न सिर्फ बेरहमी से उसका कत्ल किया, बल्कि बेहद शातिर तरीके से लाश के टुकड़े पूरी दिल्ली में फेंके। वहीं श्रद्धा मर्डर केस में सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम छतरपुर वन क्षेत्र पहुंची आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने कई जगहों पर लाश के टुकड़े फेंके हैं। पुलिस मई-जून से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन यह साफ नहीं कि उनमें पूनावाला है या नहीं आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वॉकर ने वसई में किराए पर फ्लैट लेते वक्त खुद को पति-पत्नी बताया था। रेंट एग्रीमेंट आफताब के नाम पर था। दोनों पिछले साल सितंबर में वसई वाला फ्लैट छोड़कर पास ही एक और जगह शिफ्ट हुए। इसी जगह से वे मार्च 2022 में दिल्ली आए। पुलिस के अनुसार, आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद लाश के टुकड़े बाथरूम में किए। उसने खून के धब्बे मिटाने के लिए काफी सारा पानी इस्तेमाल किया। श्रद्धा-आफताब के फ्लैट का पानी का बिल बकाया है जो करीब 300 रुपये है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आफताब लगभग रोज ही बिल्डिंग की पानी की टंकी में झांकने जाता था। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, मई में श्रद्धा की हत्या के बाद से आफताब लगातार अपना सिम कार्ड बदल रहा था। उसने अपना फोन भी व्स्ग् पर बेच दिया था। वारदात के बाद आफताब ने डेटिंग ऐप्स के जरिए कई महिलाओं से बात की। कुछ को वह फ्लैट पर भी लाया। श्रद्धा के पिता विकास वाकर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस को आभास हो गया था कि आफताब कभी झूठ बोलता है और कभी सच। इसलिए उन्होंने नार्काे टेस्ट के लिए आवेदन किया। मुझे लग रहा है कि मुझे न्याय मिलने वाला है। अगर उसने अपराध किया है, तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। विकास ने कहा कि मुझे हमेशा लगा कि वह झूठ बोल रहा है, मैंने मुंबई और दिल्ली पुलिस से कहा था। आफताब शातिर है और पिछले 5-6 महीने में सबूत मिटा चुका है। ऐसे में पुलिस को सच्चाई सामने लाने में थोड़ी दिक्कत होगी। मैं तब तक चौन से नहीं बैठूंगा जब तक आफताब को मौत की सजा नहीं दी जाती।