एक और खुलासा- आफताब पहले भी कर चुका था श्रद्धा की जान लेने की कोशिश

आफताब अमीन पूनावाला इससे पहले भी श्रद्धा की जान लेने की कोशिश कर चुका था। 23 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र में ही उसने श्रद्धा की जान लेने की कोशिश की थी। इसके बाद श्रद्धा ने अपने दोस्तों के साथ जाकर नालासोपारा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।;

Update: 2022-11-18 10:02 GMT

नई दिल्ली। आफताब अमीन पूनावाला इससे पहले भी श्रद्धा की जान लेने की कोशिश कर चुका था। 23 नवंबर 2020 को महाराष्ट्र में ही उसने श्रद्धा की जान लेने की कोशिश की थी। इसके बाद श्रद्धा ने अपने दोस्तों के साथ जाकर नालासोपारा थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि आफताभ भी मौके पर पहुंच गया था और उसने आत्महत्या की धमकी दे दी थी, जिसके बाद श्रद्धा ने उसे माफ कर दिया था। विरार के नालासोपारा स्थित ओजोन मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में श्रद्धा ने 2020 में इलाज कराया था। डॉ. एसपी शिंदे ने बताया, कंधों और पीठ में तेज दर्द के बाद श्रद्धा यहां भर्ती हुई थी। उसने हालांकि कारण नहीं बताया। बहुत ज्यादा चोट नहीं थी। उसके साथ आफताब भी था। श्रद्धा के परिवार से कोई नहीं आया था। श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के पालघर पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर के वसई में मानिकपुर पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा है। दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर गुरुग्राम स्थित उसी घर में पहुंची है। दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद कंपनी ने मेल जारी कर आफताब को नौकरी से निकाल दिया है। आरोपी गुरुग्राम में रहकर वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहा था। श्रद्धा हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त मीनू चौधरी दक्षिणी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले रही हैं। मामले में अब तक बरामद किए गए सबूतों को लेकर कानूनी सलाह भी ली जा रही है। गुरुवार को साकेत कोर्ट ने पांच दिनों के लिए आफताब की कस्टडी बढ़ा दी है। पेशी से पहले कोर्ट के बाहर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकीलों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वकीलों की मांग थी कि आफताब को मौत की सजा दी जाए। वकीलों ने जमकर आरोपी के लिए फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद आफताब की फिजिकल हीयरिंग की बजाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड पर काम कर रही है। दिल्ली पुलिस की तीन टीमें तीन राज्यों- महाराष्ट्र में मुंबई, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश गई हैं। महाराष्ट्र के रहने वाले श्रद्धा और आफताब हत्याकांड से कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड गए थे। 

Similar News