श्रद्धा का हत्यारोपी जेल से बाहर नहीं आना चाहता, जमानत याचिका वापस ली
देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड से जुडी एक नई खबर सामने आई है।;
नई दिल्ली। देश को हिला देने वाले श्रद्धा हत्याकांड से जुडी एक नई खबर सामने आई है। इस हत्याकांड के आरोपी आफताब ने साकेत कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है। आफताब की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 बजे शुरू हुई। आफताब के वकील अभी नही पहुंचे थे, इसलिए साकेत कोर्ट ने 11 बजे का समय दिया था। इससे पहले 17 दिसंबर को साकेत कोर्ट स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वृंदा कुमारी के समक्ष आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने कोर्ट में बताया कि वह जमानत याचिका दायर नहीं करना चाहता है।