ईडी ने कसा शिकंजा, हसन मुश्रीफ से जुड़े कई ठिकानों पर ताबडतोड छापे
धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे।;
पुणे- धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ के विभिन्न परिसरों पर छापे मारे। ईडी के अधिकारियों ने चार स्थानों- हडपसर, अमनोरा, कोंढवा और पुणे यूनिवर्सिटी मार्गों पर एक साथ तलाशी शुरू की। देर रात पुणे पहुंचे अधिकारियों ने चीनी मिलों में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में तलाशी अभियान शुरू किया। ईडी सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने आज सुबह पुणे पहुंचने से पहले कोल्हापुर के कागल बंगले में भी तलाशी ली।