बाल कैदियों ने की होमगार्ड के जवान की चाकुओं से गोदकर हत्या
आज प्रातः के समय होमगार्ड के एक जवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।;
छपरा। आज प्रातः के समय होमगार्ड के एक जवान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि बिहार में सारण जिले के छपरा शहर स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में शनिवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में बंद बाल कैदियों के बीच किसी बात को लेकर झड़प चल रही थी। इसी दौरान बाल पर्यवेक्षण सुधार गृह में ड्यूटी कर रहा होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह बाल कैदियों के झड़प को शांत कराने के उद्देश्य से वहां पहुंचा। इस दौरान बाल कैदियों ने जवान की चाकू मारकर हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि मृतक जवान सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का निवासी था।घटना की सूचना मिलने पर सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मंगला ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।