दाऊद गैंग ने दी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी

दाउद गैंग की ओर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक धमकी भरा फोन आया है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है।;

Update: 2023-01-14 10:03 GMT

मुंबई। दाउद गैंग की ओर से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक धमकी भरा फोन आया है। जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। यह फोन काॅल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर आया है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने गडकरी को धमकी दी है। यह भी कहा है कि उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले शख्स ने तीन बार लैंडलाइन पर फोन किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस बात की शिकायत नागपुर पुलिस से कर दी गई है। फिलहाल नागपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

Similar News