कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो गई है। इसके साथ ही उनकी लोकसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

Update: 2023-03-24 08:57 GMT

नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो गई है। इसके साथ ही उनकी लोकसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। वर्ष 2019 में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लडे थे, जिसमें वह अमेठी से चुनाव हार गये थे, जबकि वायनाड से वे लोकसभा पहुंचे थे। ज्ञातव्य है कि मोदी सरनेम के मामले में चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी करने के प्रकरण में आज जिले की एक अदालत ने कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दोषी करार देने के साथ ही दो साल की सजा का ऐलान कर दिया था। भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल ने मोदी उपनाम के खिलाफ गलत टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में आज सूरत की अदालत ने फैसला सुना दिया। गत दिवस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। उनको दो साल की सजा सुनाई गई है। दरअसल, राहुल पर मोदी उपनाम पर टिप्पणी करने के लिए आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज है।  

Similar News