कोरोना के मामलों में गिरावट, 357229 नए केस मिले, 320289 मरीज ठीक

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,57,229 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के 3,20,289 ठीक होकर अपने घर लौटे हैं।

Update: 2021-05-04 04:51 GMT

नई दिल्ली। लाक डाउन के बाद देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,57,229 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना वायरस के 3,20,289 ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कारण 3,449 लोगों की जान गई है और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,22,408 तक पहुंच गई है। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 2,02,82,833 हो गए हैं, जिनमें से अभी तक 1,66,13,292 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Similar News