हनीट्रैपः शातिर लडकी ने 6 आईपीएस अफसरों को बनाया अपना निशाना, करोडों रूपये भी ऐंठे
हनीट्रेप के मामले बार-बार सामने आने के बावजूद भी नागरिक शातिरों की चाल में फंस ही जाते हैं।;
अहमदाबाद। हनीट्रेप के मामले बार-बार सामने आने के बावजूद भी नागरिक शातिरों की चाल में फंस ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया है। यहां पर एक-दो नहीं, बल्कि छह-छह आईपीएस अधिकारी हुस्न के इस जाल में फंस गए। बताया जा रहा है कि हनीट्रैप करने वाली लड़की ने अफसरों से करोड़ों रुपये भी ऐंठ लिए। इसके बाद भी पुलिस के ये अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद गुजरात पुलिस के आला अफसरों में हड़कंप की स्थिति है।