आवाज से होगी कोरोना जांच - BMC

Update: 2020-08-09 15:26 GMT

मुंबई। कोरोना का प्रकोप भारत में दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। सर्कार द्वारा उसके टेस्ट में भी इजाफा किया जा रहा है। इसी बीच बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) मुंबई एक नई ताक़ीन लेके आरही जिसमे कोरोना का टेस्ट आवाज़ से किया जायेगा। बीएमसी ने वॉइस सैंपल के जरिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से कोरोना जांच शुरू करने जा रही है। शुरुवाती तोर में इस जाज को हजार पेशंट्स पर प्रयोग किया जाना है। यह जानकारी मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर हैंडलर पर पोस्ट करके दी। जिसके तहत बीएमसी वॉइस सैंपस के जरिए कोरोना डिटेक्शन का एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू करेगी। हालांकि अभी इसका ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल होगा ।

Similar News