केरल और बंगाल से 9 अलकायदा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इन सभी को वहीं से राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर हमला करने के लिए भड़काया जा रहा था;

Update: 2020-09-19 06:32 GMT

नई दिल्ली। आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मेें एनआईए ने अलकायदा के माॅड्यूल का भंडाफोड़ किया। साथ ही 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्णाकुलम में हुई छापेमारी के दौरान इन्हें दबोच लिया गया।

एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक पता चला था कि अलकायदा के अंतरराज्यीय माॅड्यूल से जुडे कुछ आतंकी मिलकर देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले की योजना बना रहे थे, ताकी बेगुनाह लोगों को मारा जा सके। इस संबंध में 11 सितंबर को एक केस भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा इन सभी आतंकियों के संबंध पाकिस्तान से जुड़े होने के भी साक्ष्य मिले हैं। उनकी अलग-अलग टीमों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्णाकुलम में छापेमारी करके इस माॅड्यूल का पर्दाफाश कर बंगाल से 6 और केरल से 3 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार आतंकियों में मुर्शिद हसन, याकूब बिस्वास, मुसर्फ हुसैन, नज्मस शाकिब, अबू सुफियान, मैनूल मंडल, लेउ अहमद, अल ममुन कमाल तथा अतितुर रहमान शामिल हैं।इस कार्रवाई के दौरान डिजिटल उपकरण, जिहादी किताबें, तेजधार हथियार, कंट्री मेड हथियार, स्थानीय स्तर पर बना एक शरीर सुरक्षा कवच समेत कई सामान मिले हैं। ये सभी सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े थे, जिसको पाकिस्तान चोरी-छिपे समर्थन करता है। इन सभी को वहीं से राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर हमला करने के लिए भड़काया जा रहा था। ये माॅड्यूल फंड इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा था, साथ ही इसके कुछ सदस्य हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए दिल्ली जाने वाले थे। कोर्ट में पेश करने के बाद इन सभी आतंकियों को रिमांड पर लिया जाएगा। साथ ही उनके अन्य साथियों और प्लान के बारे में पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

Similar News