एम्स की ओपीडी में भर्ती दो सप्ताह के लिए बंद

गंभीर और इमरजेंसी मामलों के बढ़ने के चलते अस्थाई रूप से 2 हफ्ते के लिए ओपीडी के जरिए होने वाली भर्ती पर रोक लगा दी है।

Update: 2020-09-02 09:00 GMT

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स की ओपीडी में भर्ती दो सप्ताह के लिए बंद कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार गंभीर और इमरजेंसी मामलों के बढ़ने के चलते अस्थाई रूप से 2 हफ्ते के लिए ओपीडी के जरिए होने वाली भर्ती पर रोक लगा दी है। हालांकि इस दौरान ओपीडी सेवाएं जारी रहेगी और गभीर व इमरजेंसी मामले पहले की तरह ही एडमिट किया जाएगा।

याद रहे कि कोरोना के बढते संक्रमण के बीच भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,357 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1045 लोगों की मौत के साथ अब भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37,69,524 पहुंच गए हैं।

Similar News