बगैर एटीएम कार्ड के भी निकाल सकेंगे कैश, जानिये कैसे....
निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान करने की बात कही है।;
नई दिल्ली। आपको यदि कैश चाहिए और आपके पास एटीएम नहीं है, तो भी आपको कैश मिल जायेगा। जी हां... निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक ने उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान करने की बात कही है। बैंक के अनुसार उसने इस सुविधा के लिये वैश्विक वित्त प्रौद्योगिकी प्रदाता कम्पनी एमपेज पेमेंट सिस्टम्स के साथ करार किया है। अब उक्त बैंक के ग्राहक आरबीएल बैंक के त्वरित धन हस्तांतरण सेवा से लैस 389 एटीएम और अन्य बैंकों के चालीस हजार से अधिक एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किये ही पैसे निकाल सकते हैं। आरबीएल की इस घोषणा से उम्मीद की जानी चाहिए कि उपभोक्ताओं को जल्द ही बडी राहत मिलने जा रही है।