सुशांत प्रकरण में रिया से पूछताछ की तैयारी में सीबीआई
सीबीआई ने मामले को लेकर छह लोगों से पूछताछ की है। इसके बाद संभावना है कि रिया चकवर्ती से भी सीबीआई टीम पूछताछ करेगी।;
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत आत्महया मामले की जांच कर रही सीबीआई ने मामले को लेकर छह लोगों से पूछताछ की है। इसके बाद संभावना है कि रिया चकवर्ती से भी सीबीआई टीम पूछताछ करेगी।
सुशांत प्रकरण में सीबीआई की टीम पूरी तेजी से छानबीन में जुटी है। इसके चलते इस टीम ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटैंट संदीप श्रीधर, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, रसोइए नीरज, रजत मेवाती और केशव समेत 6 लोगों से पूछताछ की। सुशांत मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम इसी गेस्टहाउस में ठहरी हुई है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही सीबीआइ की यह टीम रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ कर मामले की जांच आगे बढाएगी।
याद रहे कि सुशांत मामले में उनके पिता केके सिंह ने रिया चकवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करवाते हुए उन पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सीबीआई ने अभी तक रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ नहीं की है। अब जल्द ही रिया से पूछताछ की तैयारी चल रही है।